logo

व्यापारिक मोर्चे पर स्ट्राइक : भारत ने बंद किये सभी तरह के पाकिस्तानी सामानों के आयात

modi232.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक और सख्त चेतावनी दे दी है—इस बार सीधे व्यापारिक मोर्चे पर। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले हर तरह के आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब पाकिस्तान से किसी भी वस्तु का आयात—चाहे वह सीधे हो या किसी और माध्यम से, और चाहे वह अब तक खुली श्रेणी में क्यों न आती हो—आगामी आदेश तक बंद रहेगा। यदि किसी आयात को अनुमति देनी है, तो वह केवल भारत सरकार की विशेष पूर्व-स्वीकृति से ही संभव होगी।


यह फैसला ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, और जांच एजेंसियों के मुताबिक इसके तार पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क से जुड़े हैं। पाकिस्तान पर यह कोई पहली सख्ती नहीं है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीन लिया था और वहां से आने वाले सामान पर आयात शुल्क कई गुना बढ़ा दिए थे। लेकिन इस बार सरकार ने सीधी कार्रवाई करते हुए संपूर्ण आयात रोक दी है। 
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि यह कदम पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है, जो अब द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों को लगभग ठंडे बस्ते में डाल सकता है।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest